छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: मरवाही उपचुनाव प्रचार के बीच आबकारी मंत्री कवासी लखमा का चुनावी डांस ! - कवासी लखमा से जुड़ी खबरें

आबकारी मंत्री कवासी लखमा मरवाही उपचुनाव के प्रचार-प्रसार के लिए मरवाही के घघरा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ी गाने में जमकर ठुमके लगाए.

minister kawasi lakhma dance
आबकारी मंत्री कवासी लखमा का डांस

By

Published : Oct 23, 2020, 8:09 AM IST

Updated : Oct 23, 2020, 12:16 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:आगामी 3 नवंबर को मरवाही विधानसभा उपचुनाव होना है, जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियों का प्रचार-प्रसार जारी है. उपचुनाव के मद्देनजर प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा 22 अक्टूबर को प्रचार के लिए मरवाही पहुंचे. हर बार अपने अनोखे अंदाज के लिए मशहूर मंत्री कवासी का इस बार भी नया रंग देखने को मिला. चुनाव प्रचार के दौरान मंत्री लखमा झूम उठे और छत्तीसगढ़ी गाने पर जमकर ठुमके लगाने लगे.

आबकारी मंत्री कवासी लखमा का डांस

मरवाही उपचुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों की तैयारियां जोरों पर है. आबकारी मंत्री भी लगातार मरवाही का दौरा कर रहे हैं और ग्रामीणों से कांग्रेस प्रत्याशी को जीत दिलाने की अपील कर रहे हैं. गुरुवार के दिन 8वीं और आखिरी सभा के दौरान नुक्कड़ और क्षेत्रीय कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे थे, इसी दौरान कवासी लखमा खुद को रोक नहीं पाए और संगीत की धुन पर झूम उठे.

मंत्री कवासी लखमा चुनाव प्रसार के लिए घघरा गांव पहुंचे हुए थे. देर शाम तक सभा चल रही थी. मौके पर सभा में चल रही कलाकारों की प्रस्तुतियां देखने के लिए गांव के लोगों की भीड़ भी थी. कवासी लखमा के डांस ने लोगों को भी उत्साह से भर दिया और उनके साथ कई लोग डांस करने लगे.

मरवाही में चुनाव प्रचार के दौरान मीडिया से बातचीत में कवासी लखमा ने कहा कि वे बस्तर आए हैं, लेकिन मरवाही उनके लिए नया नहीं है. मंत्री ने उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया. उन्होंने नुक्कड़ सभा में पहुंचकर कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव के पक्ष में लोगों से समर्थन मांगा.

कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने मरवाही पहुंचे मंत्री कवासी

पत्रकारों से चर्चा के दौरान मंत्रियों के लगातार मरवाही आगमन पर मंत्री लखमा ने कहा कि, 'हम लोग पहले कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता हैं, मंत्री बाद में हैं. यहां पर उपचुनाव हो रहा है, जो पार्टी आदेश करेगी, उसका पालन हम करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि अगर आम चुनाव होता, तो हम मरवाही क्यों आते. पूरे छत्तीसगढ़ में एक जगह चुनाव हो रहा है, हमारा दायित्व है कि हम कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाएं. हम लोकल कार्यकर्ताओं को चार्ज करने आए हैं.'

पढ़ें- आबकारी मंत्री कवासी लखमा का बेतुका बयान, 'हमारी शराब पिछली सरकार से अच्छी'

मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि, 'मरवाही आदिवासी क्षेत्र है और जिले की मांग बहुत पुरानी थी. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि 15 साल में रमन सिंह ने कुछ नहीं किया. हम लोग बतलाने आए हैं कि प्रदेश सरकार भूपेश बघेल ने जिला बनाया है.'

Last Updated : Oct 23, 2020, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details