छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Ex Boyfriend Beaten By Bilaspur Police: महिला आरक्षक ने पुलिसकर्मियों से कराई एक्स ब्वॉयफ्रेंड की पिटाई, युवक ने एसपी से की शिकायत - मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम बकरकूदा

Ex Boyfriend Beaten By Bilaspur Police बिलासपुर में रहने वाले एक युवक ने महिला आरक्षक और उसके साथी पुलिसकर्मियों पर 55 हजार रुपये से ज्यादा की लूट और मारपीट का आरोप लगाया और इसकी शिकायत बिलासपुर एसपी ऑफिस में की है.

Ex Boyfriend Beaten By Bilaspur Police
महिला आरक्षक ने कराई एक्स ब्वॉयफ्रेंड की पिटाई

By

Published : Jul 13, 2023, 8:42 AM IST

Updated : Jul 13, 2023, 11:05 AM IST

महिला आरक्षक ने कराई एक्स ब्वॉयफ्रेंड की पिटाई

बिलासपुर: जिले में एक महिला आरक्षक और उनके साथी पुलिसकर्मियों पर एक युवक ने मारपीट का आरोप लगाया है. मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम लावर के रहने वाले युवक ने महिला आरक्षक और उसके साथियों की शिकायत बिलासपुर एसपी से की है. मामला प्रेस प्रसंग का बताया जा रहा है.

प्रेम प्रसंग का है मामला::मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम लावर के रहने वाला सूरज गेंदले 10 जुलाई को बिलासपुर एसपी ऑफिस पहुंचा. उसने बताया कि मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम बकरकूदा में रहने वाली एक युवती से उसकी पहचान थी. युवती के साथ उसका पिछले चार साल से प्रेम प्रसंग था और दोनों रिलेशनशिप में रहे. अफेयर के दौरान युवती पढ़ाई कर रही थी और गांव में रहती थी. इसी बीच युवती की पुलिस विभाग मे नौकरी लग गई. जॉब लगने के बाद युवती ने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी. काम की व्यस्तता का बहाना बनाकर युवती ने पहले बातचीत कम कर दी. फिर बात करने से भी मना करने लगी.

एसपी से क्या शिकायत की: युवक के अनुसार 7 जुलाई को आरक्षक युवती ने बेलगहना में मिलने बुलाया. साथ ही स्कूटी खरीदने के लिए पैसे भी लाने को कहा. आरक्षक प्रेमिका के कहने पर युवक 53700 रुपये अपने साथ लेकर स्कूटी से उससे मिलने पहुंचा. वहां पहुंचने के बाद आरक्षक युवती और उसके पुलिस साथियों (ईश्वर नेताम, विनोद, वीरेंद्र गोयल, राकेश, कुती सारथी (दोस्त) शिवनंदन मनहर(भाई ) ) ने घेर लिया. उसकी स्कूटी की चाबी ले ली. पुलिस चौकी के बाहर आधे घंटे घेरकर उसके साथ मारपीट की. मोबाइल तोड़ने के साथ ही उसके पैसे भी लूट लिए. मारपीट के बाद वे उसे उसके घर ले गए और उससे कोरे कागज पर साइन कराया साथ ही घटना की जानकारी किसी को देने या शिकायत करने पर जान से मारने और झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी.

Shiv Talkies Chowk In Bilaspur: चौक पर सरेराह मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, 3 आरोपी गिरफ्तार
Prisoner Beaten In Jashpur Jail: जशपुर जिला जेल में विचाराधीन कैदी से मारपीट, जेल के प्रहरी पर पिटाई का आरोप
Bhilai Crime News : भिलाई में आरक्षक को धमकी और अंडरब्रिज लूटकांड के आरोपी गिरफ्तार

घटना के बाद युवक कोटा थाने पहुंचा और मामले की शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की. युवक ने बताया कि कोटा थाने में उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई. उसके बाद उसने 112 पर कॉल किया जहां से उसे संबंधित थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराने को कहा गया. जिसके बाद युवक मामले की शिकायत करने एसपी ऑफिस पहुंचा. फिलहाल कोटा थाना क्षेत्र के एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल ने मामले में जांच जारी होने की बात कही.

Last Updated : Jul 13, 2023, 11:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details