बिलासपुर:आज प्रदेश के जिस किसी भी हिस्से में आप जाएंगे वहां लोगों की टोलियां आपको मिलेगी जो 'छेरछेरा-माई कोठी के धान ल हेरहेरा' बोलती हुई नजर आएंगी. यही खूबसूरती है हमारे कृषि प्रधान राज्य छत्तीसगढ़ की, जहां लोक परंपरा और तीज त्योहार एक दूसरे से गुथे हुए नजर आते हैं और हर त्योहार एक अनूठा संदेश देता है.
धान दान करने का महत्व
छेरछेरा पौष पूर्णिमा के दिन यानी आज के दिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस त्योहार में बच्चों और युवाओं की टोलियां घर-घर पहुंचकर धान लेती हैं. लोग बड़े ही खुशी से धान देते हैं.
ईश्वर तक उनका हिस्सा पहुंचाने की कोशिश
इस समय किसान फसल को अपने घर जमाकर रखते हैं. बीते कुछ महीने तक जी जान से मेहतन कर किसान धान की कटाई और मिसाई कर लेते है. किसानों की मानेंस तो वो छेरछेरा के माध्यम से दान देकर ईश्वर तक उनका हिस्सा पहुंचाने की कोशिश करते हैं.