बिलासपुर :प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का एक बार फिर सुनहरा अवसर आया है. बिलासपुर में 18 निजी कंपनियां कई पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रही हैं. इस भर्ती में सबसे ज्यादा मौका महिलाओं को दिया जा रहा है. रोजगार मेले में 285 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन होगा. जिसमें 206 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.
कहां होगा आयोजन :राज्य सरकार के आह्वान पर प्रदेश में चल रहे निजी कंपनियों ने रोजगार मुहैया कराने युवाओं के लिए सुनहरा अवसर दिया है. प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी से उभारने के लिए प्रदेश सरकार उन्हें रोजगार मुहैया करा रही है. बिलासपुर के जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में 17 मार्च को रोजगार मेले का विशेष आयोजन होगा. जिसमें 285 पदों पर भर्ती की जाएगी.
कब हो रहा है रोजगार मेले का आयोजन :बिलासपुर में विशेष रोजगार मेले का आयोजन 17 मार्च को किया जा रहा है. इस मेले में 285 पदों पर भर्ती होगी. कोनी के जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में 17 मार्च को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक निःशुल्क विशेष रोजगार मेला आयोजित होगा. इस मेले में 18 निजी कंपनियों के लिए पदों पर भर्ती होगी. इसमें से 206 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. रोजगार मेला में महिलाओं के लिए अलग से काउंटर भी रखा जाएगा.