बिलासपुर: सरकारी नौकरी करने वालों के लिए पेंशन बड़ा सहारा होता है. रिटायरमेंट के बाद पेंशन बहुत बड़ा सहारा रहता है. लेकिन प्रदेश के शासकीय कर्मचारी इन दिनों अपनी पेंशन को लेकर चिंता में हैं. क्योंकि साल 2004 में तत्तकालीन भाजपा सरकार ने पुरानी पेंशन योजना बंद कर नई स्कीम लागू की है.
इससे नाराज कर्मचारी पुरानी योजना को फिर से बहाल कराने के लिए लंबी लड़ाई लड़ रहे हैं. ताकि रिटायरमेंट के बाद वे एक सम्मान पूर्वक जीवन जी सकें. छत्तीसगढ़ में अंशदाई पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ ने पुरानी योजना की बहाली के लिए मोर्चा खोल दिया है. इस प्रयास में ब्लॉक, जिला, संभाग और प्रदेश स्तर पर मांग को लेकर शंखनाद कर दिया है.
पढ़ें:बीरगांव में अजीत जोगी की मूर्ति लगाने की तैयारी में जेसीसीजे कार्यकर्ता