बिलासपुर : कोटा थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की पत्थर मारकर हत्या कर दी गई. मामले में कोटा पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी है. कोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मानपुर में ये वारदात हुई. घर में सो रही बुजुर्ग महिला के सिर पर पत्थर से हमला किया गया.
कौन है महिला :मृतक महिला का नाम रूपा जगत है. जिसकी उम्र करीबन 70 साल के आसपास है.वहीं इस पूरे घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिस पर पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई. बहरहाल हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. इस मामले में कोटा पुलिस जल्द आरोपी तक पहुंचने की बात कह रही है.