बिलासपुर में बुजुर्ग मतदाताओं में दिखा गजब का उत्साह, विकास के लिए किया मतदान - बिलासपुर में बुजुर्ग
बिलासपुर में बुजुर्ग मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला. यहां के बुजुर्ग मतदाता क्षेत्र में विकास के लिए मतदान करते नजर आए. जानिए ईटीवी भारत से बातचीत में मतदाताओं ने क्या कहा ?
बिलासपुर:छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. इस बीच बिलासपुर में बुजुर्ग मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. यहां बुजुर्ग मतदाता लड़खड़ाते कदमों से पोलिंग बूथ पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बिलासपुर विधानसभा के डीपी विप्र कॉलेज में दिव्यांग मतदान केंद्र बनाया गया था. यहां दिव्यांगों के लिए पूरी व्यवस्था की गई थी. यहां दिव्यांग सहित बुजुर्ग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसके बाद मतदाताओं ने सेल्फी जोन में जाकर सेल्फी ली.
बुजुर्ग मतदाताओं में दिखा खासा उत्साह: बिलासपुर विधानसभा सीट के सभी पोलिंग बूथों पर सुबह से ही मतदाता वोटिंग के लिए पहुंच रहे थे. सभी वर्ग ने क्षेत्र में बढ़-चढ़कर मतदान किया. यहां युवा वर्ग मतदान को लेकर उत्साहित नजर आया. साथ ही बुजुर्ग वोटर्स भी पोलिंग बूथ पहुंचे और मतदान किया.जो मतदाता पैदल नहीं चल पा रहे थे, वे व्हीलचेयर के सहारे पोलिंग बूथ पहुंचे और वोट डाला.
जानिए क्या कहते हैं बुजुर्ग वोटर्स: बिलासपुर में मतदान देने पहुंची 80 साल की उर्मिला दुबे ने कहा कि,"राज्य के विकास और आने वाले भविष्य के लिए सही नेता के लिए हमने वोट डाला है. हमें जिम्मेदारी ने मतदान केंद्र तक खींचा है. अगर राज्य और राज्य में रहने वाले लोगों का विकास करना है तो एक अच्छी और स्वस्थ सरकार चुना जाना चाहिए."
बिलासपुर के कर्बला क्षेत्र की रहने वाली 75 साल की महिला वोटर मुरली ने कहा कि, "मैं पिछले कुछ समय से बीमार हूं. इस कारण चल फिर नहीं पा रही हूं, लेकिन आज मतदान करना था, इसलिए सुबह से तैयार बैठी थी. मेरा बेटा मुझे मतदान केंद्र तक व्हील चेयर पर लेकर आया है."
बता दें कि दूसरे चरण के मतदान में छत्तीसगढ़ में कुल 70 सीटों पर वोटिंग हुई. इस दौरान हर क्षेत्र में मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर मतदान किया. महिला, युवा, बुजुर्ग और दिव्यांग सभी वर्ग के वोटरों में मतदान को लेकर खास उत्साह देखने को मिला.