बिलासपुर: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की सामान्य सभा में 8 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. इन प्रस्तावों में अधिवक्ताओं की आजीवन सदस्यता शुल्क से लेकर ऑडिट समेत तमाम जरूरी मामलों पर निर्णय लिया गया है. बैठक में 150 से अधिक अधिवक्ताओं ने शिरकत की.
सामान्य सभा की बैठक में जिन 8 प्रस्तावों पर मुहर लगी है, उनमें अधिवक्ताओं के मासिक शुल्क को 25 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए तक किया जाना शामिल है. साथ ही वार्षिक सदस्यता शुल्क को 5 हजार से बढ़ाकर 10 हजार रुपए कर दिया गया है. साधारण सदस्यता शुल्क को 700 रुपए से बढ़ाकर 1500 रुपए कर दिया गया है. वहीं सदस्यता फॉर्म की कीमत 100 रुपए कर दी गई है. साथ ही अनुभव अनापत्ति चरित्र परिचय प्रमाण पत्र की कीमत 100 रुपए तय कर दी गई है.