छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नगर सरकार : डोर-टू-डोर प्रचार में जुटे प्रत्याशी - चुनाव प्रचार

नगरीय निकाय चुनाव पास आते-आते प्रत्याशी भी अपने वार्डों में सक्रिय हो गए हैं. प्रत्याशियों ने डोर-टू-डोर प्रचार शुरू कर दिया है.

Door to door campaigning of candidates for urban body elections
डोर-टू-डोर प्रचार

By

Published : Dec 15, 2019, 2:48 PM IST

Updated : Dec 15, 2019, 3:41 PM IST

बिलासपुर : निगम चुनाव को अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में बिलासपुर में भी प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है. प्रत्याशी डोर टू डोर प्रचार कर रहे हैं और अपने पक्ष में वोट के लिए अपील करते नजर आ रहे हैं. शहर में देर रात तक डोर टू डोर प्रचार का यह सिलसिला चल रहा है. निगम में इस बार 70 वार्डों के लिए कुल 287 प्रत्याशी मैदान में हैं. निगम के 70 वार्डों में से 17 वार्डों में मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधे तौर पर है. इन 17 वार्डों में केवल भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने हैं.

डोर-टू-डोर प्रचार

निगम विस्तार के बाद बढ़े मतदाता
इस बार प्रत्याशियों के सामने दो प्रमुख चुनौती है. पहले तो ये कि निगम विस्तार के बाद उन्हें बढ़े हुए दायरे में अपने मतदाताओं तक पहुंचना है, तो वहीं नए मतदाताओं को रिझाने में भी उन्हें खासी मशक्कत करनी पड़ रही है.

जनसंपर्क में अच्छा समर्थन मिल रहा है : प्रत्याशी
प्रत्याशियों का कहना है कि जनसंपर्क में उन्हें जनता का अच्छा समर्थन मिल रहा है. अब प्रत्याशी अपने मतदाताओं को लुभाने में कितने कारगर साबित होते हैं ये तो चुनाव परिणाम ही बताएगा. प्रत्याशियों के दावों के बीच देखना ये होगा कि जनता किसे अपना आशीर्वाद देती है.

Last Updated : Dec 15, 2019, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details