बिलासपुर: पश्चिम बंगाल के मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों पर हुए हमले के विरोध में आज पूरे देश के निजी डॉक्टर हड़ताल पर हैं. हड़ताल पर गए डॉक्टर्स ने अगले 24 घंटे के लिए OPD में आए मरीजों के इलाज से इनकार कर दिया है. जिसकी वजह से सरकारी अस्पतालों में मरीजों की लंबी लाइन लगी है.
बिलासपुर: हड़ताल से मरीज परेशान, CIMS में मिलेंगे डॉक्टर लेकिन देर में आएगा नंबर - बिलासपुर
बिलासपुर की करें तो यहां सिम्स प्रबंधन ने जरूर आज शासकीय अवकाश के बाबजूद ओपीडी की मरीजों का इलाज करने का दावा कर रहा है. लेकिन मरीजों के भीड़ ने डॉक्टरों की भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
बात बिलासपुर की करें तो यहां सिम्स प्रबंधन ने जरूर आज शासकीय अवकाश के बाबजूद ओपीडी की मरीजों का इलाज करने का दावा कर रहा है. लेकिन मरीजों के भीड़ ने डॉक्टरों की भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं. यही हाल जिला अस्पताल का भी है. मरीज लंबी लाइन और इलाज में देरी से हलकान हैं. वहीं डॉक्टर अपनी मजबूरी सुना रहे हैं.
बीते दिनों बंगाल में हुए निजी डॉक्टरों के हमले के विरोध में डॉक्टरों ने सांकेतिक प्रदर्शन किया था और आज आईएमए के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया जा रहा है.