छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Gaurela Pendra Marwahi: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के नाम पर डॉक्टर ने वसूले रुपए - पेंड्रा थाना क्षेत्र के लटकोनी खुर्द गांव

पेंड्रा थाना क्षेत्र के लटकोनी खुर्द गांव में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में शराब का जिक्र न करने के एवज में चिकित्सक और अन्य स्टाफ ने परिजनों से हजार रुपए लिए. आदिवासी परिवार के पास पैसा न होने पर उधार लेकर परिजनों ने पैसा चुकाए.

Recovery in name of post mortem report
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के नाम पर वसूली

By

Published : Jun 3, 2023, 1:40 PM IST

Updated : Jun 3, 2023, 5:48 PM IST

वसूली करते डॉक्टर

गौरेला पेंड्रा मरवाही: पेंड्रा से पोस्टमार्टम के एवज में पैसे की वसूली का मामला सामने आया है. एक आदिवासी व्यक्ति पर बैल ने हमला कर दिया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल पहुंचते ही व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद पोस्टमॉर्टम को दौरान शासकीय कर्मचारियों ने हजार रुपए की वसूली परिजनों से की.

आदिवासी परिवार से वसूली

जानिए पूरा मामला: मामला जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र के लटकोनी खुर्द गांव का है. गांव के बड़का टोला में रहने वाले पुरुषोत्तम सिंह अपने घर के सामने टहल रहे थे. तभी एक बैल ने पुरुषोत्तम के ऊपर हमला कर दिया. बैल ने पुरषोत्तम को उठाकर पटक दिया. बैल के हमले से पुरुषोत्तम को अंदरूनी चोटें आई. अस्पताल पहुंचने से पहले ही पुरुषोत्तम ने दम तोड़ दिया.

बिजली बिल पर रायपुर में बीजेपी का हल्ला बोल, सुरक्षा निधि के नाम पर अवैध वसूली का आरोप
एमसीबी में पत्रकार पर वसूली का आरोप, थाने पहुंचा मामला
उधारी वसूलने राजस्थान से आए आरोपियों ने बस्तर से किया शख्स को किडनैप, महाराष्ट्र से हुए गिरफ्तार

रिपोर्ट में शराब का जिक्र न करने के एवज में वसूली:अस्पताल से मिले मेमू के आधार पर पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शव का पंचनामा किया. इसके बाद शव के पोस्टमार्टम किये जाने की बात कही. पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट में शराब के नशे का जिक्र न करने के एवज में शव वाहन के चालक ने परिजनों से 1500 सौ रुपए की मांग की. लेकिन गरीब आदिवासी के परिजनों के पास इतना पैसा नहीं होने के कारण वो अपने किसी परिचित से उधारी पैसा लेकर आए. मरचुरी के सामने ही डॉक्टर भगवान सिंह पैकरा के साथ पहुंचे. पैसा देने के बाद पुरुषोत्तम का पोस्टमार्टम किया गया.

अधिकारियों ने जांच के बाद कार्रवाई का दिया आश्वासन:बता दें कि इस पैसा वसूली में चिकित्सक से लेकर अन्य स्टाफ भी शामिल था. परिजनों के पास पैसा न होने पर किसी से पैसा लेकर देने की बात कही गई. परिजनों ने परिचित से उधार लेकर पैसे चुकाए. पैसा देने के बाद ही पुरुषोत्तम का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंपा गया. किसी ने इस पूरे लेनदेन का वीडियो बनाया. वीडियो सामने आने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी कैमरे में तो कुछ भी नहीं बोले पर उनका कहना था कि जो हुआ वह गलत हुआ. अब मामला मीडिया में आ गया है. देखने वाली बात होगी कि मामले में क्या कार्रवाई होती है.

Last Updated : Jun 3, 2023, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details