गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:जिला युवक कांग्रेस महामंत्री नेता शिवा चौबे की कोविड से इलाज के दौरान बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई. मौते के बाद शिवा का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह ऑडियो शिवा चौबे की मौत से पहले का है. ऑडियो में स्थानीय कोविड अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहा है. इधर स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि शिवा चौबे खुद जल्दबाजी करते हुए अस्पताल से डिस्चार्ज होकर निजी अस्पताल में इलाज करवाने जाने की बात कहते हुए बिलासपुर चले गए थे. जिसके बाद उनकी मौत हो गई.
बिलासपुर में चल रहा था इलाज
जिला युवा कांग्रेस के महामंत्री शिवा चौबे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मरवाही कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन स्वास्थ्य में सुधार न होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर गौरेला के पिनाकी निजी अस्पताल में इलाज शुरू किया. वहां भी स्वास्थ्य में सुधार न होने से मरीज को 12 मई को बिलासपुर के निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां कुछ दिन इलाज चलने के बाद मरीज की सोमवार को मौत हो गई.