बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बिलासपुर जिले को अभी भी सेफ जोन माना जा रहा है. जिले में अभी कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या शून्य बनी हुई है और स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर लगातार अपनी तैयारी में जुटा हुआ है.
सीएमओ प्रमोद महाजन ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए तैयारियां कर ली गई है और अभी शहर में सामान्य स्थिति बनी हुई है. शहर के जिला अस्पताल में नया कोविड हॉस्पिटल भी तैयार कर लिया गया है. 100 बिस्तर के इस अस्पताल में 10 सिंगल रूम तैयार किया गया है. इसके अलावा अस्पताल में 4 वेंटीलेटर की व्यवस्था भी गई है. शहर में 14 क्वॉरेंटाइन सेंटर और 12 अलग से आइसोलेशन सेंटर तैयार कर लिए गए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर ग्राम पंचायत में भी क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्था की गई है.