बिलासपुर: बिलासपुर में लगातार डायरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. हर साल की तरह इस साल भी डायरिया बीमारी ने शहर में पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. बिलासपुर के इमलीपारा में डायरिया से दो लोगों की मौत हुई है. इन मौतों से फिर डायरिया को लेकर शहर में हड़कंप मच गया है. बिलासपुर नगर निगम पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.
डायरिया से दो लोगों महिलाओं की मौत: शहर के इमलीपारा में दो महिलाओं की मौत डायरिया से हुई है. जिनमें 46 साल की कमला कुर्रे और 28 साल की उषा शर्मा शामिल हैं. कमला कुर्रे की तबीयत सोमवार की सुबह बिगड़ी. उन्हें उल्टी और दस्त की शिकायत थी. उसके बाद कमला को अस्पताल ले जाने के लिए लोग तैयार हुए. तभी उनकी रास्ते में मौत हो गई. दूसरी महिला उषा शर्मा की मौत भी डायरिया से हुई है. वह दो दिनों से उल्टी और दस्त से पीड़ित थी.
नगर निगम की टीम इलाके में पानी का सैंपल ले रही: नगर निगम की टीम बिलासपुर के इन इलाकों का दौरा कर रही है. वहां पानी के सैंपल लिए जा रहे हैं. जिसे जांच के लिए लैब भेजा गया है. स्वास्थ विभाग की टीम भी अब हरकत में आई है. इलाके का दौरा कर लोगों की जांच की जा रही है.