बिलासपुर: कोरोना काल में छत्तीसगढ़ के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में सूखा राशन बांटा जा रहा है. क्योंकि स्कूल बंद हैं और मिड डे मील योजना के तहत स्कूली बच्चों को जो खाना बांटा जा रहा था उसके एवज में सूखा राशन देने का फैसला लिया गया था. अब इस वितरण में घपले का आरोप विपक्ष लगा रहा है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि कोरोना काल के दौरान स्कूलों में सूखा राशन वितरण के दौरान घोटाला हुआ है. इस मुद्दे पर धरमलाल कौशिक ने जांच की मांग की है. सरकार से मांग करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि इस पूरे मुद्दे पर एक कमेटी बनाई जानी चाहिए. जो इस तरह के भ्रष्टाचार की जांच करे.
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने धरमलाल कौशिक को क्यों दी ताक-झांक न करने की नसीहत?
टेंडर बुलाकर दिया जाना चाहिए था ऑर्डर