छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ में कर रही शराब की अवैध बिक्री' - भूपेश टैक्स करार

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है. कौशिक ने आरोप लगाते हुए कहा कि भूपेश सरकार शराब को बंद करना चाहती थी, लेकिन उसको बंद की बजाय अब बढ़ावा दे रही है.

धरमलाल कौशिक ने सरकार पर साधा निशाना

By

Published : Oct 24, 2019, 11:40 AM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में शराब बिक्री को लेकर विपक्ष इन दिनों लगातार भूपेश सरकार को घेर रहा है. इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भूपेश सरकार पर शराब की बिक्री को बंद करने की बजाय गलत तरीके से और बढ़ावा देने का आरोप लगाया है.

भूपेश सरकार कर रही शराब की अवैध रूप से बिक्री

नेता प्रतिपक्ष ने खुलेतौर पर शराब में टैक्स की हेराफेरी का आरोप राज्य सरकार पर लगाते हुए कहा है कि रेट से अधिक दाम पर शराब बेचा जा रहा है. नेता प्रतिपक्ष ने इसे भूपेश टैक्स करार दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसा करके राज्य सरकार के राजस्व पर पलीता भी लगाया जा रहा है.

अवैध दामों पर बेच रही शराब
कौशिक ने बताया कि सरकार को अपने किए गए वादे के मुताबिक शराबबंदी के ऊपर काम करना चाहिए, लेकिन भूपेश सरकार मध्य प्रदेश के शराब अवैध तरीके से ज्यादा दाम पर बेच रही है. प्रदेश के शराब दुकानों में सेल्समैन के अलावा और भी कई लोग संदिग्ध रूप से मौजूद रहते हैं, जो मनमाने ढंग से बेच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details