बिलासपुर: कोरोना महामारी के बीच प्रदेश की सियासी गतिविधियां कुछ थम सी गई थीं, लेकिन जोगीगढ़ के नाम से मशहूर मरवाही उपचुनाव को लेकर एक बार फिर सियासी गर्माहट बढ़ गई है. सत्ताधारी कांग्रेस, मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी और प्रदेश में तीसरी ताकत के रूप में उभरी जेसीसी(जे) ने मरवाही उपचुनाव को लेकर दमखम झोंकना शुरू कर दिया है.
मीडिया से चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बताया कि मरवाही सीट को भारतीय जनता पार्टी हल्के में नहीं ले रही है. पार्टी ने बूथलेवल पर अपनी गतिविधियों को तेज कर दिया है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हमारी पार्टी पूरे दमखम के साथ उपचुनाव लड़ेगी और हमारे जमीनी कार्यकर्ता अपने स्तर प्रचार के काम में जुट गए हैं.
पढ़ें: मरवाही उपचुनाव से पहले 'चाय चौपाल' को लेकर आपस में भिड़े कांग्रेस नेता