छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सर्दी की दस्तक, छाया घना कोहरा

पेंड्रा में ठंड ने दस्तक दे दी है. चारों ओर घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे इलाके का मौसम सुहाना हो गया है.

dense fog shadow in pendra
छाया घना कोहरा

By

Published : Oct 12, 2020, 10:27 AM IST

Updated : Oct 12, 2020, 1:26 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही:जिले के नगर पंचायत पेंड्रा में ठंड ने दस्तक दे दी है. जिससे सुबह से मौसम सुहाना बना हुआ है. चारों ओर घना कोहरा छाया हुआ है. इलाके में गुलाबी ठंड पड़नी शुरू हो गई है, जिससे गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी हो गई हैं. लोग दिन में भी गाड़ियों की लाइट जलाकर गाड़ियां चला रहे हैं.

पेंड्रा में ठंड की दस्तक

पेंड्रा में छाया घना कोहरा

अमरकंटक की तराई में बसे पेंड्रा इलाके में ठंड ने दस्तक दे दी है. आधी रात से ही पेंड्रा इलाका घने कोहरे के साथ मौसम में परिवर्तन देखा गया, जो सुबह तक बना हुआ. हालांकि अभी कोहरा इतना घना नहीं है कि वाहनों को आने-जाने में परेशानी हो, पर फिर भी पूरे इलाके में कोहरे की मोटी चादर बिछने लगी है. कोहरे की वजह से मौसम खुशनुमा होना शुरू हो गया है. इसके साथ ही शाम ढलते ही गुलाबी ठंड का एहसास भी होने लगा है.

पढ़ें:WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश की संभावना, गिरा तापमान

लॉकडाउन का मौसम पर असर

पेंड्रा में छाया घना कोहरा

मैकल की गोद में बसे पेंड्रा इलाके में अक्टूबर के माह में ठंड की शुरुआत हो जाती है. इस बार लगातार अच्छी बरसात होने की वजह से ठंड कुछ समय पहले ही आ गई है. जानकार इसकी वजह लॉकडाउन की वजह से हुए कम प्रदूषण को बता रहे हैं, जिसकी वजह से इस बार बारिश भी अच्छी हुई और मौसम भी अनुकूल बना हुआ है.

Last Updated : Oct 12, 2020, 1:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details