बिलासपुर:छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल ने पेंड्रा-गौरेला और मरवाही को मिलाकर एक नए राजस्व जिले की घोषणा की है. इसके बाद कोरबा जिला मुख्यालय से लगभग 110 किमी दूर स्थित कोरबा का पसान और उसके आस-पास के लगभग 42 गांव के लोग अपने क्षेत्र को नवगठित जिले में शामिल किए जाने की मांग कर रहे हैं.
इसी कड़ी में पसान और उसके आस-पास के अन्य गांव के लोग और जनप्रतिनिधि प्रशांत संघर्ष समिति के बैनर तले पेंड्रा पहुंचे. जहां सैंकड़ों के संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान ग्रामीणों ने पसान उप तहसील को नवगठित पेंड्रा गौरेला मरवाही जिले में शामिल किए जाने की मांग की है.