छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अस्पताल को पहुंचा लेकिन नहीं मिला इलाज, भिनभिनाती रही मक्खियां, हुई मौत

अस्पताल की दहलीज पर एक अज्ञात व्यक्ति की तड़प-तड़पकर मौत हो गई, लेकिन अस्पताल प्रबंधन के किसी कर्मचारी ने उस व्यक्ति को इलाज के लिए भर्ती नहीं कराया.

अस्पताल परिसर में एक युवक की मौत

By

Published : Aug 9, 2019, 9:08 PM IST

बिलासपुर: गौरेला के एमसीएच अस्पताल में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक अज्ञात व्यक्ति अस्पताल परिसर में बने प्रतीक्षालय भवन में इलाज के लिए इंतजार करते-करते मर गया. इस दौरान उसके शरीर पर हजारों मक्खियां भिनभिनाती रही, लेकिन इस व्यक्ति की किसी ने सुध नहीं ली. इसके बाद आखिरकार उसकी मौत हो गई.

अस्पताल परिसर में एक युवक की मौत

मामला गौरेला विकासखंड के मातृ एवं शिशु अस्पताल का है. जहां 7 अगस्त को सारबहरा रेलवे स्टेशन पर बीमार पड़े व्यक्ति को 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए MCH अस्पताल लाया गया था, लेकिन बेसुध और बीमार व्यक्ति अपने परिजनों का पता और नाम बताने में पूरी तरह सक्षम नहीं था, जिससे उसका किसी ने सुध नहीं लिया.

अस्पताल में किसी ने नहीं कराया भर्ती
इस व्यक्ति का एक हाथ टूटा हुआ था, जिसमें काफी सूजन आ गई थी. लेकिन पीड़ित टूटे हाथ से भी मक्खियों को भगाने की कोशिश करता रहा. अस्पताल परिसर में पड़े होने के बावजूद अस्पताल प्रशासन के दर्जनों कर्मचारी वहां से गुजरते रहे, लेकिन किसी ने भी इसे भर्ती कराने या इलाज की जहमत नहीं उठाई.

पढ़ें : झाड़-फूंक के चक्कर में हुई चूक, कुत्ते के काटने से ग्रामीण ने गंवाई जान

अस्पताल प्रबंधन पर उठ रहे सवाल
मामले में सामाजिक कार्यकर्ता आलोक तिवारी ने कहा कि खबर मिलने के बाद अस्पताल पहुंचे, लेकिन जब तक इलाज कराते तब तक वो अज्ञात व्यक्ति समय पर इलाज नहीं मिलने से दम तोड़ चुका था. पुलिस ने नगर पंचायत के सफाईकर्मियों की मदद से अंतिम संस्कार कराया, लेकिन इस तरह की लापरवाही ने अस्पताल प्रबंधन पर सवालिया निशान लगा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details