छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में दिवाली से पहले ही बुझ गया चिराग, सड़क हादसे में पिता की मौत, बेटा गंभीर - बिलासपुर के मल्हार चौकी क्षेत्र में सड़क हादसा

Tragic accident in Bilaspur बिलासपुर में बाइक सवार पिता पुत्र को अज्ञात गाड़ी ने टक्कर मार दी. हादसे में पिता की मौत हो गई. बेटे की हालत गंभीर है. महाराष्ट्र से दिवाली मनाने घर आ रहा था. जिसे लेने पिता बस स्टैंड गया था. तभी ये हादसा हुआ. bike collides with vehicle in Malhar Chowk

bike collidies with vehicle
बिलासपुर में दर्दनाक हादसा

By

Published : Oct 22, 2022, 10:57 AM IST

बिलासपुर: मल्हार चौकी क्षेत्र के ग्राम कटहा में बाइक सवार पिता पुत्र को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे पिता की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बेटे को गंभीर हालत में सिम्स रेफर किया गया है. महाराष्ट्र में काम कर रहा बेटा दिवाली मनाने घर आ रहा था. जिसे लेने पिता बस स्टैंड गया था. इसी दौरान दर्दनाक हादसा हो गया.bike collides with vehicle in Malhar Chowk

बिलासपुर में दर्दनाक हादसा :मस्तूरी थाना अंतर्गत मल्हार चौकी क्षेत्र के ग्राम जुनवानी के आश्रित ग्राम कटहा मोड़ में शुक्रवार शाम पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम केवटाडीह निवासी रूपराम निराला महाराष्ट्र में काम कर रहे अपने बेटे को मल्हार से लेकर घर लौट रहा था. इसी दौरान दर्दनाक हादसा हो गया.

mungeli crime news : सौतेला पिता निकला बच्ची का हत्यारा, आर्थिक तंगी से था परेशान

दिवाली मनाने घर आ रहा था बेटा: बताया जा रहा है कि बेटा महाराष्ट्र में काम करता था और दिवाली मनाने घर आ रहा था. बिलासपुर से मल्हार तक वह बस से आया था. इसके बाद मल्हार बस स्टैंड से केवटाडीह टांगर अपने गांव जाने के लिए पिता को फोन किया. शाम 6 बजे के करीब वे अपनी बाइक से वापस आ रहे थे. इसी दौरान कठहा के पास अज्ञात गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे टकराकर वे सड़क पर गिर गए. पिता की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. बेटे को पहले मस्तूरी ले जाया गया. हालत गंभीर होने पर सिम्स रेफर किया गया. मस्तूरी पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details