बिलासपुर: मल्हार चौकी क्षेत्र के ग्राम कटहा में बाइक सवार पिता पुत्र को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे पिता की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बेटे को गंभीर हालत में सिम्स रेफर किया गया है. महाराष्ट्र में काम कर रहा बेटा दिवाली मनाने घर आ रहा था. जिसे लेने पिता बस स्टैंड गया था. इसी दौरान दर्दनाक हादसा हो गया.bike collides with vehicle in Malhar Chowk
बिलासपुर में दर्दनाक हादसा :मस्तूरी थाना अंतर्गत मल्हार चौकी क्षेत्र के ग्राम जुनवानी के आश्रित ग्राम कटहा मोड़ में शुक्रवार शाम पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम केवटाडीह निवासी रूपराम निराला महाराष्ट्र में काम कर रहे अपने बेटे को मल्हार से लेकर घर लौट रहा था. इसी दौरान दर्दनाक हादसा हो गया.