बिलासपुर:जिले में हिर्री क्षेत्र के पेंड्रीडीह चौक के पास एक अज्ञात व्यक्ति की लाश नग्न अवस्था में मिली है. पुलिस के मुताबिक मृतक की उम्र करीब 45 साल है और वह विक्षिप्त था. अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसकी मौत भूख-प्यास से हुई होगी. प्रत्यक्षदर्शी बता रहे हैं कि अधेड़ की हालात से साफ है कि मौत की मुख्य वजह भूख हो सकती है. पेंड्रीडीह चौक में रोजाना हजारों प्रवासी मजदूर आवागमन कर रहे हैं.
पुलिस का दावा है कि यहां से गुजरने वाले सभी मजदूरों को भोजन-पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. सवाल ये उठता है कि व्यक्ति की मौत कैसे हुई. मृतक कहां का था, कहां से आया था और उसे कहां जाना था, ये सारी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. इस रास्ते गुजरने वाले सभी मजदूरों का डाटा रखा जा रहा है, फिर ऐसे में मृत व्यक्ति की शिनाख्त को लेकर उसे विक्षिप्त बता देना पुलिस की जांच प्रक्रिया पर सवालिया निशान लगा रहा है. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.