छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: नग्न अवस्था में मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश, जांच में जुटी पुलिस

बिलासपुर के पेंड्रीडीह चौक के पास एक अज्ञात व्यक्ति की लाश नग्न अवस्था में मिली है. मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है. जानकारी के मुताबिक यहां से हर रोज सैकड़ों की संख्या में मजदूर आवागमन कर रहे हैं, इस बीच संदिग्ध अवस्था में व्यक्ति की मौत होना कई सवाल खड़ा करता है. फिलहाल मौत का कारण अभी अज्ञात है.

pendridih chowk of bilaspur
नग्न अवस्था में मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश

By

Published : May 19, 2020, 5:36 PM IST

बिलासपुर:जिले में हिर्री क्षेत्र के पेंड्रीडीह चौक के पास एक अज्ञात व्यक्ति की लाश नग्न अवस्था में मिली है. पुलिस के मुताबिक मृतक की उम्र करीब 45 साल है और वह विक्षिप्त था. अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसकी मौत भूख-प्यास से हुई होगी. प्रत्यक्षदर्शी बता रहे हैं कि अधेड़ की हालात से साफ है कि मौत की मुख्य वजह भूख हो सकती है. पेंड्रीडीह चौक में रोजाना हजारों प्रवासी मजदूर आवागमन कर रहे हैं.

पुलिस का दावा है कि यहां से गुजरने वाले सभी मजदूरों को भोजन-पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. सवाल ये उठता है कि व्यक्ति की मौत कैसे हुई. मृतक कहां का था, कहां से आया था और उसे कहां जाना था, ये सारी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. इस रास्ते गुजरने वाले सभी मजदूरों का डाटा रखा जा रहा है, फिर ऐसे में मृत व्यक्ति की शिनाख्त को लेकर उसे विक्षिप्त बता देना पुलिस की जांच प्रक्रिया पर सवालिया निशान लगा रहा है. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

पढ़ें- घर वापसी : बीजापुर में फंसे 2112 मजदूरों को बस से भेजा गया घर

लगातार पहुंच रहे हैं मजदूर

हिर्री क्षेत्र के भोजपुरी टोल प्लाजा से लेकर पेंड्रीडीह चौक तक पुलिस का जमावड़ा 24 घंटे लगा हुआ है. ऐसे में अज्ञात व्यक्ति की मौत किस कारण से हुई इसके बारे में पता नहीं चल पाना कई सवाल खड़ा करता है. बता दें कि लॉकडाउन लगने के बाद से ही देश के कोने-कोने से निकलकर मजदूर अपने घरों के लिए रवाना हो रहे हैं. जिसे जो साधन मिल रहा है, वह उसी में सवार होकर घर जाना चाहता है. वहीं हजारों मजदूर अभी भी सड़को पर पैदल ही हजारों किलोमीटर का सफर तय कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details