छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Dead body found in Bilaspur: मस्तूरी में मिली युवक की खून से लथपथ लाश, जांच में जुटी पुलिस - bilaspur crime news

बिलासपुर में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. मारपीट जैसी घटना अब बिलासपुर में समान्य हो गई है. सोमवार को मस्तूरी क्षेत्र के शराब ठेके के पास एक युवक की खून से लथपथ लाश मिली है. युवक की गला रेतकर पत्थर से कुचलकर हत्या करने का अंदेशा लगाया जा रहा है. घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र का है.

Dead body found in Bilaspur
मस्तूरी में मिली युवक की लाश

By

Published : Feb 13, 2023, 7:42 PM IST

मस्तूरी में मिली युवक की लाश

बिलासपुर: दरअसल जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र में पुलिस को सोमवार की सुबह जानकारी मिली कि अंग्रेजी शराब भट्टी के पास नहर के किनारे एक युवक की लाश मिली है. वहीं मृत युवक के शरीर पर चोट के निशान हैं. सूचना के बाद मौके पर बिलासपुर एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा सहित डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

पुलिस ने कही यह बात:बिलासपुर एसपी संतोष सिंह ने बताया कि "मस्तूरी थाना क्षेत्र में एक 25 वर्षीय युवक अनीश सिंह ठाकुर की लाश मिली है. मृतक मोपका का रहने वाला है. जिसकी डेड बॉडी लोगों ने देखी जिसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची. प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का लग रहा है. लाश को देख कर लग रहा है कि युवक को पत्थर से मारा गया होगा. पोस्टमार्टम के बाद ही पूरा मामला सामने आएगा."


सरकंडा थाना क्षेत्र के मोपका का रहने वाला था युवक: पुलिस शिनाख्ती में मृतक के पास मिले कागजात से उसकी पहचान सरकंडा थाना क्षेत्र के मोपका निवासी अनीश सिंह ठाकुर के रूप में हुई है. पुलिस इसे हत्या का मामला मानते हुए जांच शुरू कर रही है. पुलिस अनुमान लगा रही है कि युवक को चाकू मारकर और पत्थर से कुचल कर उसकी हत्या की गई होगी. मामले में पुलिस संदेहियों को पकड़कर पूछताछ कर रही है. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि युवक रविवार की सुबह अपने परिजनों को काम पर जाने की बात कहकर घर से निकला था. लेकिन देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा. अब मृतक बिलासपुर से मस्तूरी किसके साथ पहुंचा, किन परिस्थितियों मे युवक की मौत हुई, यह पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट होगी.

यह भी पढ़ें: Bilaspur crime news : सूदखोर से परेशान होकर युवक ने की आत्महत्या,मोबाइल ने खोला राज

घटनास्थल से कुछ दूर पर मिला चाकू:पुलिस के मुताबिक घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक चाकू भी पुलिस ने बरामद किया है. जिससे ये सम्भवना जताई जा रही है कि आरोपियों ने इसी से युवक की हत्या की होगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details