बिलासपुर:शनिचरी रपटा के पास अरपा नदी में एक मासूम की लाश मिली है. आस-पास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना सरकंडा पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ की. इस दौरान पता चला कि क्षेत्र का एक बच्चा लापता था, जिसकी पहचान आयुष सोनी के रूप में हुई है.
दरअसल, जबड़ापारा में रहने वाला 13 वर्षीय आयुष सोनी शुक्रवार की दोपहर खेलने के लिए घर से निकला था. इस दौरान वह अपने दोस्तों के साथ नदी किनारे खेल रहा था, इसके बाद वह शौच के लिए सरकंडा स्थित पुराने पुल की तरफ चला गया. लेकिन वह वापस ही नहीं लौटा.