छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: लापता ग्रामीण की कुएं में तैरती मिली लाश - बिलासपुर क्राइम

बिलासपुर के रतनपुर थाना क्षेत्र में 32 वर्षीय गणेश राम मरकाम की कुएं में तैरती लाश मिली है. पुलिस सभी पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है पुलिस के मुताबिक, जांच के बाद ही पता चलेगा कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का.

dead-body-found-in-bilaspur
लापता ग्रामीण की कुएं में तैरती मिली लाश

By

Published : Dec 30, 2020, 6:25 PM IST

बिलासपुर: रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रिगवार के खसरिया मोहल्ले में रहने वाले 32 वर्षीय गणेश राम मरकाम की कुएं में तैरती लाश मिली है. गणेश राम मरकाम पेशे से मजदूरी का काम करता था. मिली जानकारी के मुताबिक, गणेश राम मरकाम मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है.

परिवारवालों के मुताबिक, गणेश राम मरकाम सोमवार शाम 6 बजे से लापता था. परिजनों के काफी ढूंढने के बाद गणेश राम मरकाम की बाड़ी के पास मौजूद खेत में बने एक कुंए में उसकी लाश तैरती हुई मिली. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बिलासपुर: 19 साल के युवक की खून से लथपथ लाश मिली

गणेश राम मरकाम के दो बच्चे हैं, जिसमें बड़ी बच्ची का नाम मधु मरकाम उम्र 7 वर्ष और छोटे लड़के का नाम रोहित मरकाम उम्र 5 वर्ष है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक, जांच के बाद ही पता चलेगा कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details