बिलासपुर: कोटा थाना क्षेत्र के एक गांव में मोबाइल खो देने से नाराज बेटी ने अपने पिता की हत्या कर दी. इसके बाद बेटी ने उसकी लाश को आंगन में ही दफना दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटी और उसकी मां मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
कंचनपुर के टिकरापारा में रहने वाले मंगलू धनुहार के घर के सामने खोदे गए कब्र से पुलिस को उसकी लाश बरामद हुई है. मृतक मंगलू धनवार 58 साल का था. दरअसल इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को तब लगी, जब पुलिस ने वहां पहुंचकर जांच पड़ताल की. इसमें हत्या का खुलासा हुआ. पड़ोस में रहने वालो परदेसीन बाई धनुवार ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी.
मोबाइल खोने से नाराज थी बेटी
जानकारी के मुताबिक, देर शाम मंगलू का अपनी बेटी दिव्या धनुवार से विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि दिव्या ने प्रेम विवाह किया था. जिसे लेकर उसकी अपने पिता से कहासुनी होती रहती थी. पड़ोसी परदेसीन के मुताबिक, दिव्या कुछ दिनों के लिए गांव आई थी. इस दौरान उसके पिता से उसका मोबाइल गुम हो गया. जिसके चलते वह पिता से नाराज हो गई.