इस दौरान वे यातायात सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में सम्मिलित हुए जहां उन्होंने लोगों को यातायात के प्रति जागरूक होने को कहा उन्होंने बताया कि वह सैनिकों के सम्मान के लिए पूरे भारत की साइकिल यात्रा कर रहे हैं साथ ही सैनिकों के सम्मान के लिए पूरे देश के लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं. 15 जून 2019 को उनकी यह साइकिल यात्रा दिल्ली के इंडिया गेट पर समाप्त होगी.
साइकिल पर सवार हो बड़े खिताब की ओर बढ़ रहे आफताब, जानें कैसे देश के सपूतों को दे रहे सम्मान
कोंडागांव: देश की रक्षा में शहीद हुए सैनिकों को सम्मान दिलाने और 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' बनाने के लिए आफताब फरीदी साइकिल की यात्रा कर रहे हैं. आफताब 6 राज्यों की साइकिल यात्रा के बाद मध्य प्रदेश से होते हुए छत्तीसगढ़ कोंडागांव पहुंचे और लोगों को अपनी साइकल यात्रा के अनुभव के बारे में बताया.
cyclist
बता दें कि आफताब दिल्ली शाहदरा के रहने वाला हैं और इस साइकिल यात्रा को वे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए प्रयास कर रहे इससे पहले यह वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है जिसे वे भारत लाना चाहते हैं.