छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अरपा महोत्सव: साइक्लोथॉन का किया गया शुभारंभ - साइकिल रैली

दो दिवसीय अरपा महोत्सव 9-10 फरवरी को आयोजित होगा. अरपा महोत्सव से पहले गौरेला से मरवाही तक साइकिल रैली निकाली गई.

cycle rally
साइकिल रैली

By

Published : Feb 7, 2021, 1:11 PM IST

Updated : Feb 7, 2021, 5:49 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:अरपा महोत्सव के मौके पर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया. साइकिल रैली शहर के केंवची से शुरू होकर धनपुर होते हुए गंगनई, मरवाही तक पहुंचेगी. प्रतिभागी 50 किलोमीटर की यात्रा तय कर मरवाही पहुंचेंगे.

अरपा महोत्सव में साइक्लोथॉन का किया गया शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर नम्रता गांधी, एसपी सूरज सिंह परिहार, मरवाही विधायक केके ध्रुव ने किया. मरवाही विधायक ध्रुव ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. रैली में जिला प्रशासन के साथ राष्ट्रीय पुरस्कार और विभिन्न अलंकरण से सम्मानित लोग भी मौजूद रहे.

साइकिल रैली में शामिल खिलाड़ियों के नाम

  • दीपेश कुमार सिन्हा, वॉलीबॉल प्लेयर
  • शिवनाथ नागेशिया, तीरंदाजी प्लेयर
  • शांतनु दास, फुटबॉल प्लेयर
  • सत्य प्रकाश मसीह, भारोत्तोलन प्लेयर
  • जंतराम पनिका, पैरा तैराक
  • अंजना, पैरा तैराक
  • मोहनी मराबी, पैरा तैराक

पढ़ें: अरपा महोत्सव: दुर्गा सरोवर की हुई सफाई

9 और 10 फरवरी को होगा अरपा महोत्सव

प्रदेश के मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार आगामी 9 और 10 फरवरी को अरपा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसके लिए स्थानीय प्रशासन ने जगह चयन के बाद तैयारियां शुरू कर दी हैं. पेंड्रा के मल्टी पर्पज हायर सेकेंड्री स्कूल मैदान में कार्यक्रम आयोजित होगा. प्रशासन ने कार्यक्रम की रूपरेखा भी तैयार कर ली है. स्थानीय कलाकारों के साथ प्रदेश के मशहूर कलाकर प्रस्तुति देंगे. स्कूली छात्रों के लिए चित्रकला और रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजित किए जाएंगे.

9 फरवरी के आयोजन

  • सुबह 9 से 11बजे तक कबड्डी प्रतियोगिता.
  • दोपहर 3 से 3:15 बजे तक स्वागत गीत और आरती वंदना.
  • दोपहर 3:15 से 4 बजे तक जिम्नास्टिक्स कराटे और एरोबिक्स.
  • शाम 4 से 4:30 बजे तक प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल अरपा महोत्सव का करेंगे शुभारंभ.
  • शाम 4:30 से 6 बजे तक स्थानीय लोक दल की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन.
  • लोकरंग अर्जुंदा की ओर से भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति.

10 फरवरी के आयोजन

  • सुबह 11 से 12 बजे तक घनश्याम महानंद "लोक झांझर" छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम.
  • दोपहर 12:30 से 2:00 बजे तक जादूगर एनकुमार जादूगर की प्रस्तुति.
  • दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समापन कार्यक्रम में होंगे शामिल.
  • सीएम लोकार्पण, शिलान्यास, पुरस्कार वितरण और उद्बोधन कार्यक्रम.
  • दोपहर 2:30 से 3 बजे तक भिलाई पुलिस बैंड की ओर से म्यूजिकल शो.
  • दोपहर 3:30 से 4:30 बजे तक गायिका सीमा कौशिक "मोगरा के फूल" की प्रस्तुति.
  • शाम 6 बजे पद्मश्री अनुज शर्मा और लोक दल की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति.

ये कार्यक्रम होंगे शामिल

अरपा महोत्सव कार्यक्रम में मूवी मेकिंग, प्रदर्शनी, चित्रकला प्रदर्शनी, सप्रे की पत्रकारिता और वर्तमान मीडिया की चुनौती पर व्याख्यान, लेजर लाइट शो और पुरातत्व धरोहर की प्रदर्शनी भव्य आकर्षण का केंद्र होगी.

Last Updated : Feb 7, 2021, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details