बिलासपुर: जिले में बुधवार से 21 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया जा रहा है. इसे देखते हुए मंगलवार को बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. भारी संख्या में लोग खरीदारी करते दिखे. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन की लोग धज्जियां उड़ाते दिखे. व्यापार विहार में तो लोगों को हुजूम देखने को मिला. इतनी संख्या में भीड़ से कोरोना के फैलने का खतरा बढ़ गया है.
लॉकडाउन से पहले बेपरवाह दिखे लोग
सामान खरीदने उमड़े लोगों को देखकर तो ऐसा लग रहा था कि लोगों में कोरोना का डर नहीं है. भीड़ की शक्ल में लोग यहां दिखे. लगातार लोग खरीदारी कर रहे थे, लेकिन उन्हें किसी बात की चिंता नहीं थी. आपको बता दें कि जिला प्रशासन ने बिलासपुर में 14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है.