जीपीएम:शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए पहुंची युवती के साथ अस्पताल में तैनात एक्सरे टेक्नीशियन के छेड़छाड़ किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता ने मामले की जानकारी पहले अपने परिजनों को दी. उसके बाद पेंड्रा थाने पहुंचकर दोषी एक्सरे टेक्नीशियन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए एक्सरे टेक्नीशियन को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ड्रेसिंग रूम में अकेली पाकर करने लगा छेड़छाड़:पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिकपूरा मामला पेंड्रा के शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है. जहां पर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर एआई मिंज से इलाज कराने के लिए गौरेला थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती पहुंची. डॉक्टर के कहने पर ड्रेसिंग के लिए ड्रेसिंग रूम में पहुंची, जहां पर कोई भी ड्रेसर नहीं था. मरीज कुछ देर तक वहीं बैठी रही, तभी वहां पर एक्सरे टेक्नीशियन दीपक पांडेय पहुंचा और ड्रेसिंग रूम में युवती का ड्रेसिंग करने लगा. ड्रेसिंग करते करते युवती के साथ दीपक ने छेड़छाड़ शुरू कर दी.
Bilaspur Crime News: तोरवा में नाबालिग से छेड़खानी का आरोपी गिरफ्तार
पहले तो आरोपी की हरकत समझ ही नहीं पाई युवती:पुलिस के मुताबिकयुवती उस समय आरोपी के छेड़छाड़ को नहीं समझ पाई और काफी समय तक नजरअंदाज किया. पर जब आरोपी ने युवती के शांत रहने का गलत फायदा उठाते हुए लगातार छेड़छाड़ करने लगा तो युवती वहां से बाहर निकल गई और ड्रेसिंग रूम के बाहर परिजनों के साथ घर आ गई. जब युवती को पता चला कि जो व्यक्ति उसका ड्रेसिंग कर रहा था वो ड्रेसर नहीं था बल्कि अस्पताल में जीवनदीप समिति के तहत मानदेय में काम करने वाला एक्सरे टेक्नीशियन है और ड्रेसिंग के समय लगातार उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा था. इस पर पीड़िता ने सारी बाते अपने परिजनों को बताई. रविवार को पीड़िता अपने परिजनों के साथ पेंड्रा थाने पहुंची और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जीवनदीप समिति से मानदेय में काम करने वाले एक्सरे टेक्नीशियन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने आरोपी को तत्काल किया गिरफ्तार:पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तत्काल अस्पताल में तैनात एक्सरे टेक्नीशियन के खिलाफ केस दर्ज कर उसके ठिकाने पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी का कहना है कि "ऐसे मामले फिर न होने पाए, इसके लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे."