बिलासपुर:बिल्हा के कृषि कार्यालय में किसानों के लिए कृषि अधिकारियों ने कृषि संगोष्ठी का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में भाजपा और कांग्रेस के नेता आमने-सामने हो गए. कार्यक्रम में बतौर अतिथि बिल्हा के विधायक और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, भाजपा नेता भूपेंद्र सिंह सवन्नी के समर्थक मंच पर मौजूद थे. इस दौरान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की फोटो नहीं लगाने को लेकर हंगामा हो गया.
कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला जनप्रतिनिधियों और समर्थकों के साथ कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान कांग्रेस के नेताओं ने अधिकारियों से जवाब तलब किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री की फोटो क्यों नहीं लगाई गई. इस पर जब कोई जवाब नहीं मिला था हंगामा हो गया.
गोलमोल जवाब से मामला गरमा गया. दोनों नेताओं के बीच खींचतान की स्थिति बन गई. हंगामे की सूचना मिलते ही बिल्हा के प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस के आला अधिकारी कार्यक्रम स्थल पहुंचे. जहां समझाइश की कोशिश की गई.
पढ़ें: बिलासपुर: धान खरीदी में लेटलतीफी पर किसानों में गुस्सा, खरीदी केंद्रों में तैयारी पूरी