गौरेला पेंड्रा मरवाही: केंद्र सरकार के तीन कृषि कानून के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन के समर्थन में पेंड्रा के दुर्गा चौक पर चक्काजाम किया गया. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने चक्काजाम कर प्रदर्शन किया.
मोदी सरकार के खिलाफ हुई नारेबाजी
इस प्रदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के अलावा प्रदेश महासचिव सहित कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. मुख्य मार्ग पर सभा के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कई रास्तों को रस्सी लगाकर बंद किया. इसके अलावा कांग्रेस कार्यकर्ता काफी देर तक सड़क पर ही प्रदर्शन करते रहे. इस दौरान सड़क पर बैठकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.