छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस का चक्काजाम - chakkajam

कृषि कानूनों के खिलाफ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पेंड्रा के दुर्गा चौक पर चक्काजाम किया गया. हालांकि पुलिस ने समझाइश देकर चक्काजाम को खत्म करा दिया है.

congresss-opposition-to-agricultural-legislation-in-gaurela-pendra-marwahi
कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस का चक्काजाम

By

Published : Feb 8, 2021, 9:33 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: केंद्र सरकार के तीन कृषि कानून के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन के समर्थन में पेंड्रा के दुर्गा चौक पर चक्काजाम किया गया. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने चक्काजाम कर प्रदर्शन किया.

कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस का चक्काजाम

मोदी सरकार के खिलाफ हुई नारेबाजी

इस प्रदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के अलावा प्रदेश महासचिव सहित कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. मुख्य मार्ग पर सभा के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कई रास्तों को रस्सी लगाकर बंद किया. इसके अलावा कांग्रेस कार्यकर्ता काफी देर तक सड़क पर ही प्रदर्शन करते रहे. इस दौरान सड़क पर बैठकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

कृषि कानून के विरोध में राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांग्रेस का चक्काजाम

पुलिस ने चक्कजाम खत्म कराया

हालांकि पुलिस ने समझाइश देकर चक्काजाम को खत्म करा दिया है. रविवार को रायपुर में किसानों ने देशव्यापी चक्काजाम का आह्वान किया था. जिसका प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी समर्थन किया था. कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम किया गया. प्रदर्शन के दौरान राज्यसभा सांसद छाया वर्मा भी मौजूद थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details