बिलासपुर:मौजूदा समय में बढ़ती मंहगाई (Rising inflation) लोगों का बजट (Budget) बिगाड़ रही है. खाद्य सामग्री (Food item) के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में बिलासपुर (Bilaspur) जिला कांग्रेस कमेटी (Congress Committee) के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं (Congress leaders) ने बृहस्पति बाजार (Brhaspati bazar) के सब्जी मंडी (Vegetable market) में पहुँचकर बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रदर्शन (Protest against inflation) किया.
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत सब्जी की कीमत पर कांग्रेस का विरोध
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पूरे प्रदेश में सब्जी के बढ़ते दाम का विरोध किया जा रहा है. इस बीच जिला कांग्रेस कमेटी शहर के सब्जी मंडी पहुंचकर सब्जी खरीदने के साथ ही सब्जी व्यपारियों से बढ़ते सब्जी की कीमत पर चर्चा की. साथ ही कांग्रेस नेता ने सब्जी की कीमत बढ़ने का कारण पूछा.
सब्जी खरीदने शास्त्री बाजार पहुंचे PCC चीफ मोहन मरकाम क्यों हुए परेशान ?
300 रुपये में भी नहीं भरा सब्जी का थैला
इस मौके पर महापौर रामशरण यादव ने बताया कि सब्जी के रेट इतने अधिक बढ़ गए हैं कि 300 रुपए में 1 झोला भी नहीं भर पा रहा. जब सब्जी विक्रेताओं से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से ट्रांपोर्टिंग चार्ज भी बढ़ गया है. ऐसे में सब्जी के मूल्यों में बढ़ोतरी हुई हैं. यानी कि कुल मिलाकर केंद्र सरकार को कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई का कारण बताते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
केन्द्र को लगातार महंगाई को लेकर घेर रही कांग्रेस
सब्जियों की कीमत में बढ़ोतरी का साफ तौर पर असर लोगों के रसोई पर पड़ेगा. जिसे ध्यान में रखते हुए आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर केंद्र सरकार द्बारा लगातार बढ़ती महगाई का विरोध कांग्रेसियों ने सब्जी मंडी पहुचकर किया. वहीं, कांग्रेस केन्द्र सरकार का विरोध करने का हर बार नया तरीका तलाश रही है. वहीं, इस बार सब्जियों के बढ़ते कीमत का मुद्दा तो हर किसी के लिए बड़ा मुद्दा है. सब्जियों की बढ़ती कीमत ने आमलोगों के जायके का स्वाद ही बिगाड़ दिया है.