गौरेला-पेंड्रा-मरवाहीःजिले की कलेक्टर नम्रता गांधी ने कलेक्ट्रेट परिसर के अरपा सभाकक्ष में 65वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया. कलेक्टर ने वर्ष 2019-20 में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया. उन्होंने बालिकाओं में कबड्डी खेल में प्रथम स्थान पाने वाले शासकीय कन्या उतक्रमित माध्यमिक विद्यालय पेंड्रा की छात्रा पूनम पोर्ते, टेनिस क्रिकेट में बसंती कोर्चे, सुपर सेवन क्रिकेट में द्वितीय स्थान पर आने वाली वत्सला सिंह, टेनिस बाल क्रिकेट में तृतीय स्थान पर आने वाली प्रियांशी नागेश, टेनिस क्रिकेट में पूजा मार्को, टेनिस क्रिकेट में गनू श्याम, टेनिस क्रिकेटन में मोहिनी भानू, टेनिस क्रिकेट में रजनी मार्को को सम्मानित किया.
छात्राओं को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित
कलेक्टर ने प्रथम स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को 21 हजार रुपए, द्वितीय स्थान पर आने वाले को 15 हजार रुपए और तृतीय स्थान पर आने वाले विजेताओं को 10 हजार रुपए का चेक और पुस्तकें देकर सम्मानित किया गया. कलेक्टर ने आदिवासी बाहूल्य गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की बालिकाओं के राष्ट्रीय स्तर पर उत्तम प्रदर्शन कर पदक लाने पर प्रसन्नता व्यक्त की.