बिलासपुर:पूरा देश कोरोना वायरस के संंक्रमण से निपटने के लिए प्रयास कर रहा है. प्रदेश में धारा 144 के साथ लॉक डाउन का ऐलान कर दिया गया है. वहीं जरुरतमंदों के लिए कलेक्टर और भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी बिलासपुर के अध्यक्ष संजय अलंग ने लोगों से अधिक से अधिक स्वैच्छिक दान देने की अपील की है.
कलेक्टर ने अपील में कहा है कि 'कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्ति पाने के लिए इस समय पूरा देश जूझ रहा है. छत्तीसगढ़ राज्य भी इससे अछूता नहीं है. लॉकडाउन के कारण बिलासपुर जिले में बहुत से गरीब मजदूर और रोज कमाने वालों के सामने खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो रही है. इसके अतिरिक्त कोरोना वायरस के बचाव के लिए दवाइयों की आवश्यकता पड़ रही है. इसके कारण अत्यधिक मात्रा में पैसे खर्च हो रही है, इसकी व्यवस्था वर्तमान में रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से की जा रही है.'