छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कलेक्टर की अपील: संकट की घड़ी में रेडक्रॉस को दें दान

कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में धारा 144 और लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. इससे कई लोगों की रोजी-रोटी बंद हो गई है. इस संकट की घड़ी में कलेक्टर ने जनता से रेड क्रास को स्वैच्छिक दान देने की अपील की है.

Collector appeals to donate red cross due to corona virus in Bilaspur
कलेक्टर ने की रेडक्रॉस को दान करने कीअपील

By

Published : Mar 23, 2020, 7:47 PM IST

बिलासपुर:पूरा देश कोरोना वायरस के संंक्रमण से निपटने के लिए प्रयास कर रहा है. प्रदेश में धारा 144 के साथ लॉक डाउन का ऐलान कर दिया गया है. वहीं जरुरतमंदों के लिए कलेक्टर और भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी बिलासपुर के अध्यक्ष संजय अलंग ने लोगों से अधिक से अधिक स्वैच्छिक दान देने की अपील की है.

कलेक्टर ने अपील में कहा है कि 'कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्ति पाने के लिए इस समय पूरा देश जूझ रहा है. छत्तीसगढ़ राज्य भी इससे अछूता नहीं है. लॉकडाउन के कारण बिलासपुर जिले में बहुत से गरीब मजदूर और रोज कमाने वालों के सामने खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो रही है. इसके अतिरिक्त कोरोना वायरस के बचाव के लिए दवाइयों की आवश्यकता पड़ रही है. इसके कारण अत्यधिक मात्रा में पैसे खर्च हो रही है, इसकी व्यवस्था वर्तमान में रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से की जा रही है.'

पढ़ें- बिलासपुर में जनता कर्फ्यू का असर, मुख्य मार्ग सहित चौक चौराहे वीरान

जरुरतमंदों को यहां करें दान
दानकर्ता रेडक्रॉस के देना बैंक स्थित खाता क्रमांक- 111710024015, आईएफएससी कोड बीकेडीएन 0821117 में सीधे पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. इसकी जानकारी रेडक्रॉस सोसायटी के जिला समन्वयक सौरभ सक्सेना को मोबाइल नंबर 9425549728 पर वाट्सएप के माध्यम से दी जा सकती है, जिससे दानदाता को अंशदान की रसीद उपलब्ध कराई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details