गौरेला पेंड्रा मरवाही: दिसंबर की शुरुआत होते ही गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है. पेंड्रा के खुले मैदानी इलाकों में अभी से ओस की बूंदे जमनी शुरू हो गई है. ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा ले रहे हैं. बढ़ती ठंड की वजह से शिक्षा विभाग ने भी स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया है. नया समय आज से ही प्रभावशील होगा. cold wave Outbreak in Chhattisgarh
पेंड्रा में कड़ाके की ठंड, लोगों ले रहे अलाव का सहारा: अमरकंटक की तराई इलाके में बसे गौरेला पेंड्रा मरवाही में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. बुधवार को पेंड्रा का अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस है. ठंड का असर जनजीवन पर साफ देखने को मिल रहा है. सुबह के वक्त भी लोग गर्म कपड़े पहने धूप सेकते नजर आते हैं. वहीं लोग चाय की चुस्कियां लेकर ठंड से बचने की कोशिश की जा रही है. सुबह एवं शाम के वक्त लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. Severe cold in Gorella Pendra Marwahi