बिलासपुरः पिछले दो महीने से बिलासपुर शहर व प्रदेश में ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री बनने की चर्चा जोरों से चल रही है. मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री को कांग्रेस नेतृत्व के द्वारा दिल्ली बुलाए जाने के बाद कांग्रेस तथा भाजपा, दोनों खेमे में मानो राजनीतिक भूचाल सा आ गया है. टीएस सिंहदेव के समर्थकों का कहना है कि ढाई साल हो गया है और इसी लिए 'बाबा' दिल्ली गए हैं. दूसरी ओर भूपेश बघेल के समर्थक कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री और राहुल गांधी की यह केवल औपचारिक मुलाकात है.
इस मामले में कोई भी खुल कर बताने को तैयार नहीं है. लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को दिल्ली तलब किए जाने के बाद सीएम पद को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म चुका है. इसका चढ़ा तापमान बिलासपुर नगर निगम के सामान्य सभा में साफ तौर पर दिखा.