छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आरक्षण का मुद्दा फिर गरमाया, सीएम बघेल ने भाजपा और राज्यपाल पर साधा निशाना - आरक्षण के मुद्दे पर बोले सीएम

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक दिवसीय दौरे पर बिलासपुर के बिल्हा गांव पहुंचे. जहां वे गुरु घासीदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. दरअसल कार्यक्रम मे पहुंचे मुख्यमंत्री ने मंच से बाबा गुरुघासीदास के बताए मार्ग पर चलने का लोगो से आह्वान किया. cm bhupesh baghel targets bjp and governer उन्होंने जहां धान किसान और आरक्षण के मुद्दे पर केंद्र व भाजपा पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि "छत्तीसगढ़ में खेती किसानी अब लाभ का धंधा हो गया है. विपरीत परिस्थिति और केंद्र के अड़ंगे के बाद भी यहां सरकार ने किसानों का साथ नहीं छोड़ा है. राजभवन से आरक्षण बिल पर साइन में देरी पर भी सीएम ने निशाना साधा" bilaspur news update

CM Baghel spoke on the issue of reservation
सीएम बघेल आरक्षण के मुद्दे पर बोले

By

Published : Dec 19, 2022, 10:18 PM IST

सीएम बघेल आरक्षण के मुद्दे पर बोले

बिलासपुर: आयोजन में सीएम ने कहा कि "पहले डॉ रमन सालभर में जितना धान खरीद रहे थे. उतना अभी हमने डेढ़ महीने में खरीद लिया है. हमारे नेता राहुल गांधी ने कहा था किसानों का धान 25सौ में खरीदना है. हमने खरीदा. cm bhupesh baghel targets bjp and governer इसी तरह हम आगे भी 2650 और समर्थन मूल्य बढ़ा तो चुनाव तक 2800 तक धान खरीदेंगे." bilaspur news update


आरक्षण के मुद्दे पर बोले सीएम:सीएम ने आरक्षण के मुद्दे पर भी मंच से केंद्र, भाजपा और राजभवन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "आरक्षण के बारे में वे बात करने के लिए तैयार हैं. जनसंख्या के मुताबिक आरक्षण दिया जाना है. जनसंख्या के आधार पर गिनती करके आरक्षण दिया जाएगा. मैं जनसंख्या के आधार पर आरक्षण देने की घोषणा करता हूं. भाजपाई आरक्षण विरोधी हैं. आरक्षण के मामले में भाजपा और राजभवन के बीच राजनीति हो रही है. छत्तीसगढ़ के साथ छलावा हो रहा है.

यह भी पढ़ें: चुचुहियापारा बुधवारी बाजार मार्ग रेलवे ने किया बंद, विरोध में बिलासपुर विधायक धरने पर बैठे

राज्यपाल को हस्ताक्षर कर बिल तत्काल भेजना चाहिए:सीएम ने आगे कहा कि "सैकड़ों हजारों पद स्वीकृत हैं. राज्यपाल इस बिल को लेकर बैठी हैं वापस नहीं कर रही हैं और ना दस्तखत कर रही हैं. छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए यह बहुत नुकसानदायक है. यह तत्काल होना चाहिए. भाजपा पहले मार्च पास्ट कर रही थी. लेकिन अब चुप क्यों हैं. यह सबसे बड़ी बात है जो अधिकार नहीं है, राज्यपाल वह पत्र लिख रही हैं. लेकिन जो उनको करना है वह नहीं कर रही हैं. उन्हें हस्ताक्षर करके बिल तत्काल हमारे पास वापस भेजना चाहिए."

ABOUT THE AUTHOR

...view details