छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO : सीएम भूपेश बघेल ने खेली गेड़ी, हाथ पर नचाया लट्टू - सीएम ने गांव वालों को दिया सौगात

सीएम भूपेश बघेल ने गनियारी गांव में हरेली तिहार को ग्रामीणों के बीच मनाया. इस दौरान सीएम बड़े ही खुशनुमा अंदाज में दिखे. इस दौरान सीएम ने हाथ में लकड़ी से बने लट्टू को भी नचाया.

सीएम भूपेश बघेल हाथों पर नचाया लट्टू

By

Published : Aug 1, 2019, 7:09 PM IST

Updated : Aug 1, 2019, 10:26 PM IST

बिलासपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नेवरा गांव में छत्तीसगढ़ के पहले पर्व हरेली तिहार अपने ही अंदाज में मनाया. इस दौरान सीएम भूपेश ने पारंपरिक खेल का लुत्फ उठाया और लोगों को हरेली की बधाई दी.

सीएम भूपेश बघेल ने खेली गेड़ी

सीएम भूपेश बघेल सबसे पहले गनियारी गांव में हरेली के त्यौहार पर स्थानीय स्तर पर लोगों को कई सौगातें दी. इस दौरान सीएम ने गनियारी के मल्टी स्किल सेंटर में लोगों को गांधी के बताए रास्ते पर चलने और स्वावलंबन की बात कही.

हथेली पर नचाया लट्टू
सीएम ने गनियारी गांव के बाद तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के नेवरा गांव पारंपरिक तरीके से हरेली पर्व को ग्रामीणों के बीच मनाया. उस समय ग्रामीणों के खुशी का कोई ठिकाना नहीं था जब सीएम खुद गेंड़ी पर सवार हो गए, हथेली पर लट्टू नचाया और पूरे दम से नारियल को फेंका.

देखें: VIDEO: ETV भारत पर देखिए बस्तर दशहरे की हर रस्म, हर रंग

'हमने ये सब स्कूल में किया'
इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने ETV भारत से बातचीत करते हुए कहा कि 'हमने ये सब स्कूल में किया है और हम सबको ये पारंपरिक खेल खेलना चाहिए'.

Last Updated : Aug 1, 2019, 10:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details