छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अरपा महोत्सव: तिपान नदी की हुई सफाई - तिपान नदी की सफाई

9 और 10 फरवरी को अरपा महोत्सव का आयोजन होना है. इसे देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी समेत जनप्रतिनिधियों ने सफाई अभियान चलाया है. शुक्रवार को स्थानीय अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों ने पेंड्रा के वार्ड क्रमांक 1 पर स्थित तिपान नदी के उदगम स्थल पर सफाई अभियान चलाया.

CLEANLINESS OF TIPAN RIVER FOR ARPA FESTIVAL
अरपा महोत्सव को लेकर तिपान नदी की हुई सफाई

By

Published : Feb 5, 2021, 2:03 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही:अरपा महोत्सव के लिए 3 दिन बचे हैं. इसके तहत पेंड्रा के वार्ड क्रमांक 1 पर स्थित तिपान नदी के उदगम स्थल पर सफाई अभियान चलाया गया. इस सफाई अभियान में जिले के कलेक्टर एसपी समेत अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

सफाई के बाद कुंड को सजाया गया

10 फरवरी को जिला गठन हुए 1 साल पूरे हो जाएंगे. 9 और 10 फरवरी को अरपा महोत्सव का आयोजन होना है. इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां भी शुरू कर दी है. शुक्रवार को स्थानीय अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों ने पेंड्रा के तिपान नदी को साफ किया. इस सफाई अभियान में लगभग दर्जन से अधिक लोगों ने भाग लिया.

सफाई के बाद कुंड को सजाया गया

इस सफाई अभियान में कलेक्टर नम्रता गांधी, पुलिस कप्तान सूरज सिंह परिहार समेत एसडीएम डिगेश पटेल और नगर पंचायत पेंड्रा के अध्यक्ष राकेश जालान शामिल रहें. नदी की सफाई के बाद कलेक्टर नम्रता गांधी के साथ जनप्रतिनिधियों ने उदगम स्थल के कुंड को सजाया.

अरपा महोत्सव: दुर्गा सरोवर की हुई सफाई

दुर्गा सरोवर की हुई थी सफाई

बीते गुरुवार यानी 4 फरवरी को स्थानीय अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों ने पेंड्रा के अमरपुर रोड स्थित दुर्गा सरोवर को साफ किया था. इस सफाई अभियान में लगभग 2 दर्जन से अधिक लोगों ने भाग लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details