बिलासपुर :तखतपुर नगर पालिका परिषद क्षेत्र के 15 वार्डों में स्वच्छता सर्वेक्षण जोर-शोर से चलाया जा रहा है. लेकिन इसकी हकीकत कुछ और ही है, जब ETV भारत ने स्वच्छता का सर्वेक्षण किया तो पाया कि वार्डों में सफाई प्रतिदिन नहीं की जाती है, जगह-जगह कचरों के ढेर लगे हुए हैं, नालियां जाम पड़ी हुई हैं, इन मामलों को लेकर जब अधिकारियों से पूछा गया तो वे कार्यालय से ही नदारद मिले.
सरकार स्वच्छता के लिए कई योजनाएं चला रही हैं, जिले में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 का प्रचार किया जा रहा है.गीला-सूखा कचरा अलग करने जैसे तमाम हथकंडे अपनाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर नगर पालिका के 15 वार्ड में सफाई व्यवस्था का हाल-बेहाल है. नगर में लगे पोस्टरों में ही सफाई देखी जा सकती है पर हकीकत में कूड़ों का अंबार क्षेत्र में पाया गया है.