बिलासपुर:पेंड्रा के जंगल से भटक कर आए चीतल को आवारा कुत्तों ने दौड़ाया. वहीं थककर कुछ देर बाद ही चीतल की मौत हो गई. मामला मरवाही वनमंडल के दानीकुंडी गांव से लगे इलाके का है, जहां पर एक चीतल जंगल से भटक कर खाने और पानी की तलाश में गांव पहुंच गया था. जहां पर आवारा कुत्तों ने उसे इतना दौड़ाया की कुछ देर बाद चीतल की मौत हो गई.
बता दें कि लॉकडाउन में वाहनों की आवाजाही कम होने की वजह से जंगली जानवर इन दिनों गांव के आस-पास भटकते हुए पहुंच जाते हैं. ऐसे ही यह वयस्क नर चीतल गांव के समीप पहुंच गया. जहां आवारा कुत्तों ने उसे देख लिया और दौड़ाना शुरू किया. कुत्तों ने उसे इतना भगाया कि थक कर चूर होने की वजह से चीतल की गिरकर मौत हो गई. वहीं मामले की जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को दी है, जिसके बाद वन विभाग ने शव का पोस्टमार्टम कराया और उसके बाद चीतल का अंतिम संस्कार कराया गया.
बिलासपुर में पहले भी हो चुका है ऐसा मामला