बिलासपुर:आज यानी सोमवार से स्कूल खुल गए हैं और ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे स्कूल समय से पहले पहुंचकर मस्ती कर रहे हैं. सभी बच्चे बिना बैग और कॉपी-पुस्तक के ही स्कूल पहुंचे.
बिलासपुर: खुल गए स्कूल, बच्चों ने कहा- पहले दिन सिर्फ मस्ती करेंगे - school chale ham
स्कूल के पहले दिन बच्चों में दिखा खासा उत्साह, तो कही बिना बस्ते के ही बच्चे पहुंचे स्कूल.
स्कूल पहुंचे बच्चे
आज 24 जून को शासन के निर्देशानुसार सभी शासकीय और निजी स्कूल शुरू करने के निर्देश थे. इसके बाद ग्रामीण इलाकों के स्कूल में बच्चे तय समय से पहले ही पहुंच गए. खास बात यह रही कि स्कूल पहुंचने वाले ज्यादातर बच्चे बिना बैग, कॉपी-पुस्तक के ही पहुंचे और मस्ती करते नजर आए.
बच्चों ने बताया कि आज सिर्फ मस्ती करेंगे. स्कूल से आज कॉपी, बुक्स मिलेंगी. वे कल से बैग के साथ स्कूल पहुंचकर पढ़ाई करेंगे.