छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन विशेष विमान से पहुंचे बिलासपुर, खुद को किया क्वॉरेंटाइन - चीफ जस्टिस होम क्वॉरांटाइन

बिलासपुर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन केरल से विशेष विमान से बिलासपुर पहुंचे हैं. बिलासपुर पहुंचने के बाद ही जस्टिस मेनन ने नियमानुसार क्वॉरेंटाइन पर चले गए. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सभी जरूरी काम ऑनलाइन पूरा कर रहे हैं.

chief-justice-menon-arrived-in-bilaspur-by-special-plane
हाईकोर्ट

By

Published : Apr 29, 2020, 8:48 PM IST

बिलासपुर:लॉकडाउन की वजह से हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन केरल से विशेष चार्टर प्लेन से बिलासपुर पहुंचे. बिलासपुर स्थित अपने निवास स्थान पर चीफ जस्टिस ने खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है. जस्टिस मेनन सभी महत्वपूर्ण कार्य घर से ही ऑनलाइन निपटा रहे हैं. केरल से बिलासपुर की यात्रा के दौरान उनके साथ पायलट,सह-पायलट और एक केबिन क्रू मौजूद थे. बताया जा रहा है कि उनकी इस यात्रा का पूरा खर्च 13 से 15 लाख रूपए है.

मुख्य न्यायाधीश ने ये पूरी यात्रा नियमानुसार की है. हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को प्रदेश के मुख्यमंत्री के समकक्ष सुविधाएं और सेवाएं लेने की पात्रता है.छुट्टी खत्म होने के बाद कार्य पर उपस्थित होने के लिए चीफ जस्टिस ने अपनी इसी पात्रता के अनुसार यात्रा के लिए हवाई सेवा ली.ऐसा बताया जा रहा है कि इस यात्रा के लिए जस्टिस मेनन ने सुप्रीम कोर्ट से अनुमति ली थी.जस्टिस मेनन नियमानुसार 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन पर चले गए हैं.

लॉकडाउन के दौरान ये जस्टिस भी कर चुके है यात्रा
कोलकाता हाईकोर्ट के जस्टिस दीपांकर दत्ता ने सड़क मार्ग से मुम्बई की यात्रा पूरी की, जिन्हें बॉम्बे हाईकोर्ट का नया मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है. इसी तरह इलाहाबाद के जस्टिस बिस्वनाथ सोमदार ने मेघालय जाने के लिए सड़क मार्ग चुना,उन्हें भी मेघालय में हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का पदभार ग्रहण करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details