बिलासपुर:बिलासपुर में सोमवार को कांग्रेस की ओर से आवास न्याय योजना सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस दौरान जिले के सकरी परसदा में आयोजित सभा स्थल में लाखों लोग पहुंचे. लोगों ने राहुल गांधी के भाषण को सुना. इस दौरान यहां मौजूद लोगों ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान प्रदेश की भूपेश सरकार के बारे में अपनी बात रखी. सभी ने सीएम द्वारा किए जा रहे काम की सराहना की.
बघेल सरकार के काम के बारे में लोगों ने क्या कहा ? : सम्मेलन में पहुंचे कुछ लोगों ने छत्तीसगढ़ सरकार के कामकाजों को सराहा. इसके साथ ही कुछ ने अपनी समस्याओं को भी ईटीवी भारत के सामने रखा. कार्यक्रम में पहुंचे राजेश कोशले ने दावा किया कि "इन पांच सालों में पन्द्रह साल की अपेक्षा युवाओं, किसानों और गरीबों के हित में अधिक काम किया गया है. किसानों को राशि मिली, बिजली बिल हाफ की सौगात मिली, धनवंतरी योजना के अंतर्गत मेडिकल स्टोर्स में छूट जैसे कई फायदे बघेल सरकार की ओर से प्रदेश की जनता को मिले हैं."