छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दवा खरीदी में 2.5 करोड़ का घोटाला, तत्कालीन CMHO के खिलाफ कार्रवाई के आदेश - तत्कालीन CMHO के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट दवा खरीदी मामले में बड़ा फैसला आया है.

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का फैसला

By

Published : Nov 14, 2019, 3:48 PM IST

बिलासपुर:दवा खरीदी मामले में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला आया है. हाई कोर्ट ने मामले में 2.5 करोड़ रुपये की घोटाले की बात कही है. मामले में तत्कालीन CMHO मधुलिका सिंह के खिलाफ याचिकाकर्ता को FIR दर्ज कराने की छूट दी गई है.

कोर्ट ने मामले से संबंधित आईजी, एसपी से मिलकर याचिकाकर्ता को केस दर्ज कराने को कहा है. इसके अलावा राज्य शासन को भी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है. हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस के डिवीजन बेंच में मामले की सुनवाई चल रही थी.

पढ़ें- नन्हें 'वैज्ञानिकों' ने किया कमाल, इनका अविष्कार मचाएगा रूस में धमाल

दरअसल, बिलासपुर में 4 करोड़ 90 लाख रुपये की दवा खरीदी की गई थी. जिसमें तत्कालीन CMHO पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. इसे लेकर एक याचिका भी दर्ज कराई गई थी, जिसपर हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए 2.5 करोड़ रुपये की घोटाला होने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details