गौरेला पेंड्रा मरवाही :छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण अब धीरे-धीरे करके फैल रहा है.इसके खतरे को भांपते हुए जिला प्रशासन अलर्ट पर है.लगभग हर जिले में कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं.गौरेला पेंड्रा मरवाही में कोरोना के खतरे से पहले जिला अस्पताल में तैयारियां पूरी कर ली गई है. इन तैयारियों के निरीक्षण के लिए कलेक्टर की उपस्थिति में मेडिकल स्टॉफ ने मॉक ड्रिल किया.ताकि आपातकाल में किसी भी तरह की कोई चूक ना हो.
जिला अस्पताल में तैयारियां पूरी : मॉक ड्रिल के तहत कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने प्री कोविड आइसोलेशन वार्ड, आईसीयू, कंट्रोल रूम, आइसोलेशन बेड और ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर ऑक्सीजन प्लांट की जांच की. कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोविड जांच, दवाओं की उपलब्धता, स्टाफ की उपलब्धता तय करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही जिले के अस्पतालों में साफ-सफाई और इलाज के लिए सभी स्वास्थ्य सुविधाओं और उपकरणों को दुरुस्त रखने को कहा. वर्तमान में जिला अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 11 बेड पूरी तरह से तैयार हैं.जिसे बढ़ाया जा सकता है.