बिलासपुर: तखतपुर में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगता के समापन के शामिल होने छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत पहुंचे. विधानसभा अध्यक्ष के साथ राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय और संसदीय सचिव रश्मि सिंह ठाकुर भी कार्यक्रम में शामिल हुईं. तखतपुर के दिवंगत कांग्रेस विधायक बलराम सिंह ठाकुर की स्मृति में आयोजित क्रिकेट स्पर्धा में 128 ग्राम पंचायतों की टीम ने हिस्सा लिया था.
पत्रकारों से चर्चा करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि 22 फरवरी से 26 मार्च तक छत्तीसगढ़ में विधानसभा के बजट सत्र को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी हैं. बजट सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने बताया कि विधानसभा परिसर में कोविड-19 के कारण बजट सत्र में कोरोना से बचाव के लिए निर्धारित नियमों का पालन किया जाएगा. कोविड-19 के कारण विधानसभा परिसर में नाम मात्र के लोगों को ही प्रवेश दिया गया. इस सत्र में प्रवेश के लिए नियमों के पालन करने होंगे. ग्लास की दीवारों के बीच सत्र की कार्यवाही आयोजित होगी.