छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेटे सूरज महंत के चुनाव लड़ने पर चरणदास महंत ने दिया बड़ा बयान - Mahant reached Pendra

शुक्रवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, एक दिवसीय दौरे पर पेण्ड्रा पहुंचे. विधानसभा अध्यक्ष पेण्ड्रा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए. बेटे के चुनाव लड़ने पर चरणदास महंत ने बयान दिया है.

Dr Mahant reached Pendra
पेंड्रा पहुंचे डॉक्टर चरण दास महंत

By

Published : Apr 21, 2023, 11:23 PM IST

बेटे के चुनाव लड़ने पर डॉ महंत का बड़ा बयान

गौरेला पेंंड्रा मरवाही: एक दिवसीय दौरे पर पेण्ड्रा पहुंचे डॉ चरणदास महंत ने पेंड्रारोड रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत की. महंत ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की. सक्ति विधानसभा सीट से उनके बेटे सूरज महंत के चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया गया. इस पर महंत ने कहा कि "मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तय करेंगे. सीट पर सर्वेक्षण जारी है." सक्ति मेरी पसंदीदा सीट है."

ईडी की कार्रवाई पर महंत का केंद्र पर हमला: सिविल सर्विसेज डे पर छत्तीसगढ़ में आईएएस अधिकारियों पर ईडी की कार्रवाई को लेकर महंत ने कहा कि "ईडी दबाव के अंतर्गत काम कर रही है. ईडी की कार्रवाई, जहां जहां विरोधी सरकारें हैं, वहां पर हो रही है." प्रदेश में लगातार बढ़ रही नक्सली घटनाओं पर महंत ने कहा कि "सरकार पूरी तरह जवाबदारी लेकर बैठी है. इन घटनाओं से डरने की जरूरत नहीं. नक्सलियों को यहां से खदेड़ दिया जाएगा."

यह भी पढ़ें:Reservation bill: राज्यपाल द्वारा आरक्षण बिल लौटाने की खबर पर गरमाई सियासत, राजभवन ने किया इनकार

रमन सिंह की केंद्र को लिखी चिट्ठी पर बोले महंत: पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की केंद्र को लिखी चिट्ठी पर कहा कि "कोरोना का संकट काल था. इस दौरान आनन-फानन में बहुत से खरीदी आदेश जारी हुए. पर रमन सिंह ने जितनी बड़ी गड़बड़ी की बात कही है, ऐसा नहीं हो सकता." 2500 रूपये में धान खरीदी करने से सरकार की योजनाओं की गति धीमी हुई है. इस सवाल पर महंत ने कहा कि "अलग-अलग विकास कार्यों में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य हुए. कुछ की गति धीमी रह गई."

"आरक्षण बिल के वापसी की जानकारी नहीं": साथ ही आरक्षण बिल वापस होने की जानकारी से महंत ने इनकार किया है. उन्होंने कहा है कि "अब तक आरक्षण बिल वापस होने की नहीं मिली है." विधानसभा से भी उन्होंने जानकारी ली थी, जहां से खबर की पुष्टि नहीं होने की बात सामने आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details