गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. जिले में मार्च की गर्मी में पिछले 2 दिनों से अचानक आसमान में काले घने बादलों छाने लगे हैं. तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर बारिश हो रही है. अचानक आए बदलाव ने लोगों के स्वास्थ्य में असर डाला है. मौसम विभाग के अनुसार ऐसा मौसम अगले दो-तीन दिनों तक बना रहेगा.
अमरकंटक के तराई इलाके में बसे गौरेला-पेंड्रा-मरवाही इलाके में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. पिछले 2 दिनों से लगातार आसमान में काले घने बादल छा रहे हैं, तो तेज हवाओं के बाद धूप निकल आती है. कई जगह पर हल्की तो कुछ जगह पर कुछ देर के लिए तेज बारिश भी हुई. लगातार मौसम में आए इस बदलाव से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई.